दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 162 बेसहारा लोगों की मौत केजरीवाल सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है : प्रवीण शंकर कपूर - प्रदेश इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में बड़े स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी आवाज उठाने के साथ ही जनता के बीच में जाकर केजरीवाल सरकार की सच्चाई को उजागर करती रहेगी. उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार का एक भी विभाग ऐसा नहीं है जिसके अंदर भ्रष्टाचार व्याप्त ना हो. इनमें डीटीसी घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, स्कूल के कमरों को बनाने में घोटाला आदि शामिल हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर
बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर

By

Published : Jan 1, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 3:55 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली में 162 बेसहारा लोगों की मौत केजरीवाल सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है. बीजेपी केजरीवाल सरकार के विभागों में फैले भ्रष्टाचार को लेकर उपराज्यपाल को लिखित शिकायत देगी. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में बड़े स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि आज दिल्ली सरकार का एक भी विभाग ऐसा नहीं है जिसके अंदर भ्रष्टाचार व्याप्त ना हो. डीटीसी घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, शराब घोटाला, स्कूल के कमरों को बनाने में घोटाला आदि इनमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

हाल ही में दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड द्वारा बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है. दिल्ली में इस साल अब तक ठंड से 162 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि दिल्ली सरकार लगातार रैन बसेरों में तमाम सुविधाएं दिए जाने को लेकर दावे कर रही है. लेकिन सभी दावे झूठे हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा हाल ही में किए गए निरीक्षण में हकीकत सामने आई थी. जिसके बाद एलजी द्वारा सख्त एक्शन भी लिया गया. केजरीवाल सरकार द्वारा बीते 3 महीने से दिल्ली में लोगों को राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में बेसहारा लोगों की मौत होना केजरीवाल सरकार की संवेदनहीनता को दिखाता है.

दिल्ली में ठंड और भूख की वजह से 162 बेसहारा लोगों की मृत्यु हुई है जो दिल्ली पुलिस के आंकड़ों में है. जिसके लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार की असंवेदनशीलता जिम्मेदार है. पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जवाब मिलने तक सवाल पूछती रहेगी. साथ ही कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पूरे मामले को लेकर भ्रष्टाचार के सामने आ रहे मामलों और dusib विभाग में हुई इस बड़ी लापरवाही को लेकर एलजी को लिखित शिकायत भी दी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः नोएडा: नए साल के जश्न में हुई जमकर मारपीट, सेल्फी को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, कई घायल

Last Updated : Jan 1, 2023, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details