दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: कुख्यात गैंगस्टर की तेरहवीं में शामिल नहीं होना युवक को पड़ा भारी, जानलेवा हमला - गैंगस्टर के भाई ने युवक पर जानलेवा हमला किया

ग्रेटर नोएडा में कुख्यात गैंगस्टर की तेरहवीं में एक युवक को शामिल नहीं होना भारी पड़ गया. गैंगस्टर के भाई ने युवक पर जानलेवा हमला किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रेटर नोएडा पुलिस
ग्रेटर नोएडा पुलिस

By

Published : Jul 12, 2023, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां गैंगगेस्ट की तेरहवीं में एक युवक शामिल नहीं हुआ, तो मृतक गैंगस्टर के भाई ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मनोज को पुलिस ने बीते दिनों पहले एनकाउंटर में मार गिराया था. उसी का क्रिया किया जा रहा था.

युवक तेरहवीं में शामिल नहीं हुआ:दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि राजवीर सिंह पुत्र मेहरचंद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई सतवीर पुत्र मेहर चंद कोट गांव की नहर के पुल के पास से जा रहा था. रास्ते में एक जगह स्विमिंग पूल के पास पहुंचा तो उसके गांव के ही मुकेश अपने कुछ अन्य साथियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर आया और भाई को रोककर गाली गलौज शुरू कर दिया. उसने कहा कि तुम मेरे भाई मनोज की तेरहवीं में शामिल होने क्यों नहीं आए? उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि मुकेश और उसके साथियों ने उसके भाई के ऊपर जानलेवा हमला किया है.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Murder: पैसे मांगने पर दी थी गालियां, इसलिए भाई ने कर दी हत्या, साथी अरेस्ट

पुलिस का मामले पर बयान: थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मुकेश कुख्यात बदमाश मनोज का भाई है. मनोज 28 जून को जनपद हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित था. मुकेश का भी क्षेत्र में काफी आतंक बताया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: पैरोल पर फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, मर्डर केस में मिल चुकी है उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details