नई दिल्ली:द्वारका इलाके में शुक्रवार सुबह एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. ककरोला गांव के पास द्वारका सेक्टर 15 स्थित डीडीए के पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सुचना दी. शुरू में मामला सुसाइड का लग रहा था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है.
इस खबर की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा, "मृतक की उम्र करीब 45 साल थी. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और मामले की छानबीन की जा रही है." उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा टेक्निकल सर्विलांस की सहायता ली जा रही है. द्वारका नॉर्थ थाना के अलावा द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की टीम को मर्डर के इस मामले को सुलझाने में लगा दिया गया है.