नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाला दीपक पिछले 1 हफ्ते से गायब था. 20 साल के युवक की लाश एयरपोर्ट के कैंपस में मिली. परिजनों का आरोप है की उसी के दोस्तों ने हत्या करके उसे यहां पर फेंक दिया है. मृतक युवक का नाम दीपक है वह महिपालपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. लगभग 1 हफ्ते से वह गायब था, घरवाले उसे लगातार खोज रहे थे.
1 हफ्ते से लापता युवक की एयरपोर्ट के रिज इलाके में मिली लाश 13 अक्टूबर को हुआ था झगड़ा
14 अक्टूबर को सुबह में फुटपाथ पर रहने वाले एक लड़के ने बताया कि 13 अक्टूबर को यहां पर कुछ लड़के झगड़ा कर रहे थे. उसके बाद वह सभी इसी जंगल के इलाके में चले गए. मृतक के परिजन इसी आधार पर एयरपोर्ट के इस रिज वाले इलाके में गए, तो देखा की इनके बच्चे की वहां लाश पड़ी है. परिजनों ने फौरन 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस बाबत सूचना दी.
नशे का आदि था दीपक
परिजनों के मुताबिक दीपक नशे का आदी था और उसके दोस्त भी कई गलत कामों में संलिप्त रहते हैं. लिहाजा परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर इसकी हत्या का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.