नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के राज पार्क इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल संजय गांधी पहुंचाया.
दरअसल, बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को 12.23 बजे के करीब बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना इलाके में पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉलर ने बताया कि राज पार्क स्थित राठी अस्पताल वाली गली में एक आदमी की डेड बॉडी पड़ी हुई है. सूचना मिलने के बाद राजपार्क थाने में एएसआई सुभाष मौक पर पहुंचे तो, युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान हाथरस निवासी जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई. मौके पर मोबाइल क्राइम टीम व एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए.