दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC ने शुरू की डी-सीलिंग प्रक्रिया, BJP प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की शुरुआत - de sealing process started in edmc

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार से क्षेत्र में डी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसकी शुरुआत की.

De-sealing process in EDMC
EDMC में डी-सीलिंग प्रक्रिया

By

Published : Nov 10, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने नागरिकों को दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है. ईडीएमसी ने सोमवार से क्षेत्र में डी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आनंद विहार वार्ड के शरद कॉलोनी में सीलिंग खोलकर की.

EDMC में डी-सीलिंग प्रक्रिया

डी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में आनंद विहार वार्ड के शरत कालोनी के मकान संख्या 28 में मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा लगाए गए सील को तोड़कर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ईडीएमसी क्षेत्र में डी सीलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया. इसके बाद मंगलवार से सभी वार्डों में यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मेयर आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर चुनावी फायदे के लिए सीलिंग को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.

कुल 843 मकानों में होगी डी सीलिंग

इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने सभी वार्डों के निगम पार्षदों को उनके क्षेत्र के मकानों के डी सीलिंग का आदेश पत्र भी दिया. ताकि अगले दिन से ही सभी वार्डों में यह प्रक्रिया शुरू हो जाए और दीवाली से पहले सभी मकान डी सील कर दिए जाएं. इस अवसर पर ईडीएमसी के मेयर निर्मल जैन ने बताया कि शाहदरा दक्षिणी जोन में 559 मकानों और शाहदरा उत्तरी जोन में 284 मकानों में डी सीलिंग होनी है.


घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला, फिर भी कर गए थे सील

आदेश गुप्ता ने जिस मकान में सीलिंग खोलकर इसकी शुरुआत की, उस मकान की बुजुर्ग महिला ने बताया कि दो साल पहले जब वे मकान में अकेली थीं, तब सीलिंग वाले आ गए थे. उन्होंने बताया कि जिस 4 फीट के कमरे को वे सील कर रहे हैं, उसी में उनके मकान के सीवर का मेनहोल है, फिर भी उन्होंने एक नहीं सुनी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details