नई दिल्ली: डीटीसी कर्मचारियों ने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करने की मुहिम तेज कर दी है. इस क्रम में सरकार की नीतियों के विरोध में डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने 800 कर्मचारियों के घरों के बाहर पंपलेट चिपकाकर लिखा कि यहां आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार या कार्यकर्ता चंदा मांगने या वोट मांगने न आए.
डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष वाल्मीकि झा ने बताया कि पहले दिन करीब 800 कर्मचारियों के घर पर इस प्रकार के पंपलेट चिपकाए गए हैं जिसमें साफ लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए इस घर के द्वार बंद है. झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने डीटीसी के सैकड़ों कर्मचारियों पक्का करने की जगह उल्टा काम से हटा दिया है. ऐसे में इन कर्मचारियों के समर्थन का तो सवाल ही नहीं उठता.