दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के खिलाफ DTC के पोस्टर- कोई प्रत्याशी वोट और चंदा मांगने ना आएं - दिल्ली परिवहन

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष वाल्मीकि झा ने बताया कि पहले दिन करीब 800 कर्मचारियों के घर पर इस प्रकार के पंपलेट चिपकाए गए हैं जिसमें साफ लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए इस घर के द्वार बंद है. झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने डीटीसी के सैकड़ों कर्मचारियों पक्का करने की जगह उल्टा काम से हटा दिया है. ऐसे में इन कर्मचारियों के समर्थन का तो सवाल ही नहीं उठता.

'आप' के खिलाफ डीटीसी कर्मचारियों ने शुरू किया अभियान,

By

Published : Mar 11, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Mar 11, 2019, 10:12 PM IST

नई दिल्ली: डीटीसी कर्मचारियों ने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करने की मुहिम तेज कर दी है. इस क्रम में सरकार की नीतियों के विरोध में डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने 800 कर्मचारियों के घरों के बाहर पंपलेट चिपकाकर लिखा कि यहां आदमी पार्टी का कोई उम्मीदवार या कार्यकर्ता चंदा मांगने या वोट मांगने न आए.

'आप' के खिलाफ डीटीसी कर्मचारियों ने शुरू किया अभियान,


डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष वाल्मीकि झा ने बताया कि पहले दिन करीब 800 कर्मचारियों के घर पर इस प्रकार के पंपलेट चिपकाए गए हैं जिसमें साफ लिखा गया है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के लिए इस घर के द्वार बंद है. झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने डीटीसी के सैकड़ों कर्मचारियों पक्का करने की जगह उल्टा काम से हटा दिया है. ऐसे में इन कर्मचारियों के समर्थन का तो सवाल ही नहीं उठता.


झा ने कहा कि जो पार्टी खुद धरना और प्रदर्शन के जरिए सत्ता में आई थी उसे अब कर्मचारियों का धरना ही गलत लगता है. इसी के चलते कर्मचारियों ने इस पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है.


बता दें कि डीटीसी कर्मचारियों के घरों के बाहर पोस्टरों में लिखा गया है- "यह एक डीडीसी कर्मचारी का घर है. कोई भी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता या उम्मीदवार इस घर में चंदा या वोट मांगने ना आए." कर्मचारियों ने ये कदम लंबे समय तक समान काम समान वेतन और पक्का किए जाने की मांग पर कोई सुनवाई नहीं होने के बाद उठाया है.

Last Updated : Mar 11, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details