दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशव नगर इलाके में चला DDA का बुलडोजर, लोगों को घरों से बाहर निकालकर की गई तोड़फोड़ - delhi ncr news

बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर कॉलोनी में लगातार दूसरे दिन DDA की कार्रवाई जारी है. बुलडोजर की मदद से नई बसी कॉलोनी के साथ-साथ सालों पहले बने रिहायशी मकानों को तोड़ा जा रहा है. इस दौरान मौके पर बारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 5:36 PM IST

केशव नगर इलाके में DDA की कार्रवाई

नई दिल्ली: बुराड़ी के केशव नगर में डिमोलिशन की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी है. नई बसी कॉलोनियों के साथ-साथ सालों पहले बने रिहायशी मकानों पर भी डीडीए का बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन घरों में लोग रह रहे थे, उनको बाहर निकालकर मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को उजड़ता देखकर लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सुबह से ही बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री व पुलिस बल तैनात की गई है. स्थानीय लोगों ने डिमोलिशन के समय यह सोचा कि अगर वह अपने घर के अंदर रहेंगे, तो उनके घर तोड़फोड़ की कार्रवाई से बच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिन घरों के अंदर लोग हैं उनके दरवाजों को जेसीबी मशीनों से पहले तोड़ा जा रहा है. उसके बाद जबरन लोगों को घर से बाहर निकाल कर उनका घर तोडा जा रहा है. इस दौरान पुलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद है. अगर कोई विरोध भी करता है तो उसे पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है. फिलहाल लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है.

रघुबीर नगर में भीड़ देख टाला अतिक्रमण हटाओ अभियान

दिल्ली के रघुवीर नगर आर ब्लॉक इलाके में शुक्रवार को कुछ झुग्गियों को तोड़ने के लिए आया एमसीडी और DUSIB का बुलडोजर लोगों की भीड़ देख वापस लौट गया. दरअसल, टैगोर गार्डन से पंजाबी बाग को जोड़ने वाली सड़क के बीच एक पुल है. उसी पुल के पास सकरे रास्ते के आसपास काफी संख्या में झुग्गियां है. इन झुग्गियों की वजह से वहां अक्सर इस रास्ते पर जाम के हालात बने रहते हैं.

इसे भी पढ़ें:गोविंदपुरी इलाके के भूमिहीन कैंप में चला डीडीए का बुलडोजर, लोगों ने जताई नाराजगी

इस संबंध में कई बार एमसीडी और DUSIB को शिकायत दी गई थी. इसी के मद्देनजर जॉइंट टीम यहां झुग्गियां हटाने आई थी, लेकिन स्थानीय लोगों को इस बात की जानकारी पहले से मिल गई थी. जिसके बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए, जबकि पुलिस की संख्या काफी कम थी. ऐसे में आज झुग्गियों को तोड़ने की योजना टाल दी गई.

इसे भी पढ़ें:DDA Bulldozer Action: श्रीनिवासपुरी स्थित इंदिरा कैंप पर चला DDA का बुलडोजर, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details