नई दिल्ली: बुराड़ी के केशव नगर में डिमोलिशन की कार्यवाही शुक्रवार को भी जारी है. नई बसी कॉलोनियों के साथ-साथ सालों पहले बने रिहायशी मकानों पर भी डीडीए का बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन घरों में लोग रह रहे थे, उनको बाहर निकालकर मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
अपनी आंखों के सामने अपने आशियाने को उजड़ता देखकर लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सुबह से ही बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री व पुलिस बल तैनात की गई है. स्थानीय लोगों ने डिमोलिशन के समय यह सोचा कि अगर वह अपने घर के अंदर रहेंगे, तो उनके घर तोड़फोड़ की कार्रवाई से बच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिन घरों के अंदर लोग हैं उनके दरवाजों को जेसीबी मशीनों से पहले तोड़ा जा रहा है. उसके बाद जबरन लोगों को घर से बाहर निकाल कर उनका घर तोडा जा रहा है. इस दौरान पुलिस बल भी बड़ी संख्या में मौजूद है. अगर कोई विरोध भी करता है तो उसे पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है. फिलहाल लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है.
रघुबीर नगर में भीड़ देख टाला अतिक्रमण हटाओ अभियान