दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिव्यांगजनों का मास्टर प्लान में रखा जाएगा खास ख्याल, डीडीए लेगी सुझाव - DDA

मास्टर प्लान 2041 के लिए डीडीए समाज के तमाम वर्गों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में आगामी 21 अक्टूबर को दिव्यांगों के साथ डीडीए बैठक करेगी और उनसे भी सुझाव लेगी.

dda will organise meeting with disabled persons
दिव्यांग डीडीए बैठक

By

Published : Oct 19, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्लीःडीडीए द्वारा मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है. इसके लिए डीडीए समाज के तमाम वर्गों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में आगामी 21 अक्टूबर को दिव्यांगों के साथ डीडीए बैठक करेगी. उनसे यह सुझाव मांगे जाएगा कि वह किस प्रकार की परेशानियों का समाधान आने वाले मास्टर प्लान में चाहते हैं.

दिव्यांगों के साथ डीडीए की बैठक 21 अक्टूबर को

डीडीए के अनुसार वह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर के साथ मिलकर मास्टर प्लान 2041 तैयार कर रहे हैं. इसकी योजना को लेकर डीडीए द्वारा विभिन्न आरडब्लूए, एमडब्लूए, युवा एवं अन्य वर्ग से बैठक की जा रही है. इसके जरिए उनसे महत्वपूर्ण सुझाव लिए जा रहे हैं, ताकि आने वाले मास्टर प्लान में इसे लेकर काम किया जा सके. इसी कड़ी में अब तक प्लॉटेड ग्रुप, हाउसिंग सोसायटी, अनाधिकृत कॉलोनी, ग्रामीण और दिल्ली-6 के लोगों के साथ डीडीए बैठक कर चुका है. डीडीए आगामी 21 अक्टूबर की दोपहर दिव्यांग जनों के साथ बैठक करने जा रहा है.

'दिव्यांग के लिए बेहतर इंतजाम होंगे'

डीडीए के अनुसार इस बैठक में न केवल दिव्यांग बल्कि उनके लिए काम करने वाली संस्थाएं जैसे आयुष्कामा फाउंडेशन, क्रॉनिक पेन इंडिया, आस्था फाउंडेशन में भी दिल्ली कैंपेन आदि भी हिस्सा ले सकते हैं. दिल्ली के विकास के साथ ही यहां रहने वाले दिव्यांगों को लेकर भी काम होना आवश्यक है. दिव्यांगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. यही वजह है कि डीडीए उनसे बैठक करने जा रहा है. मास्टर प्लान 2041 के तहत ट्रेन, वॉशरूम, टॉयलेट बस आदि में इस तरीके के इंतजाम किए जाएंगे ताकि दिव्यांग लोगों को परेशानी ना हो.

सुझाव को लेकर होगा काम

डीडीए का मानना है कि इसके लिए उनका सुझाव बेहद आवश्यक है. उनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध कराना और स्किल डेवलपमेंट मुहैया कराना भी बेहद आवश्यक है. उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस बैठक में चर्चा की जाएगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए 20 अक्टूबर 2020 तक डीडीए की वेबसाइट पर मौजूद लिंक के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकता है. पंजीकरण कराने वालों को उनके मेल पर बैठक से संबंधित जानकारी एवं उसमें हिस्सा लेने के लिए लिंक मुहैया कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details