नई दिल्ली: डीडीए फ्लैट का सपना देख रहे लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. 2020 में आने वाली डीडीए की आवासीय योजना अब जनवरी 2021 में लॉन्च होने जा रही है. इस आवासीय योजना में कुल 1175 फ्लैट शामिल किए गए हैं. यह फ्लैट द्वारका, जसोला और मंगलापुरी में बनाये गए हैं. खास बात यह है कि इस बार डीडीए द्वारा एलआईजी फ्लैट आवासीय योजना में नहीं निकाले जा रहे हैं. इस योजना में एमआईजी, एचआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट लोगों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
डीडीए ला रही आवासीय योजना जानकारी के अनुसार डीडीए द्वारा 2020 में आवासीय योजना आने वाली थी. लेकिन कोविड-19 के चलते यह योजना लटकती चली गई. लेकिन अब डीडीए आगामी जनवरी माह में इस आवासीय योजना को लोगों के लिए निकालने जा रहा है. डीडीए सूत्रों का कहना है कि इस बार उनके द्वारा रेडी टू मूव फ्लैट्स निकाले जा रहे है. जनवरी 2021 में आने वाली इन योजना के लिए डीडीए की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा और वहां से मंजूरी के बाद फ्लैट निकाले जाएंगे. इस योजना में कुल 1175 फ्लैट होंगे जिनमें 700 फ्लैट एमआईजी, 200 फ्लैट एचआईजी और 275 फ्लाइट ईडब्ल्यूएस के लिए होंगे.
चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत
डीडीए सूत्रों का कहना है कि इस बार पहले के मुकाबले लोगों को फ्लैट के लिए कुछ अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. फिलहाल इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है. डीडीए के अनुसार इस बार जो एमआइजी फ्लैट निकाले जा रहे हैं वह द्वारका के सेक्टर 19बी और 16बी में बनाए गए हैं. यह फ्लैट पूरी तरीके से बनकर तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इन फ्लैटों के लिए आवेदन करेंगे. एमआईजी फ्लैट की कीमत इस बार एक करोड़ से ज्यादा रखी जा सकती है. वहीं एचआईजी लगभग 1.5 करोड़ रुपये के होंगे. मार्च से अप्रैल महीने के बीच इस योजना के लिए ड्रॉ निकाले जा सकते हैं. 2021 में ही फ्लैट पाने वाले लोगों को इसका पोजेशन मिल जाएगा.
आवासीय योजना में नहीं होंगे एलआईजी फ्लैट
डीडीए सूत्रों का कहना है कि उनकी 2014, 2017 और 2019 आवास योजना में एलआईजी फ्लैट निकाले गए थे. लेकिन इसे लेकर लोगों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. इसके चलते फिलहाल डीडीए द्वारा इस आवासीय योजना में एलआईजी फ्लैट नहीं निकाले जा रहे हैं. उनके कुछ प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिनमें एलआईजी फ्लैट बनाए जा रहे हैं. लेकिन इनको अगली आवासीय योजनाओं में शामिल किया जाएगा.