नई दिल्ली:सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत डीडीए की ओर से दिलशाद गार्डन स्थित जेजे क्लस्टर को विकसित करवाया जाएगा. इसके लिए डीडीए की तरफ से प्रपोजल को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत प्राइवेट पार्टनर का चयन किया जाएगा जो इस क्षेत्र में बनी झुग्गियों की जगह पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्डिंग बनाएगा.
3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनेंगे
जानकारी के अनुसार डीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीटू स्लम पुनर्विकास योजना की नोडल एजेंसी है. डीडीए के अनुसार दिलशाद गार्डन में इस योजना के तहत कुल 3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनाए जाने हैं. यह प्रोजेक्ट 6.236 हेक्टेयर की जगह पर बनाया जाएगा. जिसमें लागत लगभग 468.10 करोड़ रुपये आएगी. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए इस जगह का 60 फीसदी हिस्सा विकसित कर उन्हें दिया जाएगा. इसके लिए बचे हुए 40 फीसदी जगह पर कमर्शियल गतिविधि चलाई जाएगी और इससे फंड जुटाया जाएगा. यह काम इस जमीन पर प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी द्वारा किया जाएगा.
28 मीटर कारपेट एरिया का मिलेगा पक्का मकान
व डीडीए के अनुसार प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले शख्स जो पात्रता पूरी करेंगे. उन्हें 28 मीटर कारपेट एरिया का फ्लैट दिया जाएगा. इस पूरी जगह पर फ्लैट बनाने के दौरान उन्हें 6000 रुपये प्रत्येक महीना किराया दिया जाएगा, ताकि वह दूसरी जगह पर रह सकें.
ये भी पढ़ें:-'केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है भाजपा, दिल्ली के सपनों पर लगाना चाहती है ब्रेक'