नई दिल्ली:इलाकों में पार्क बच्चों के खेलने, लोगों के टहलने और व्यायाम के लिए बनाए जाते हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा में स्थित दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी(DDA) का पार्क जुआरी और नशेड़ीओ का अड्डा बना हुआ है. डीडीए के पार्क में आए दिन लोग जुआ खेलते हुए नजर आते हैं और तो और पार्क में लोग झाड़ियों में बैठकर शराब भी पीते हैं. इन पर नजर रखने वाला कोई नहीं है. पार्क के मुख्य गेट पर कोई चौकीदार भी मौजूद नहीं है, जो इन पर नजर रख सकें.
पार्क बना जुआरी और नशेड़ियों का अड्डा जगह-जगह जमा हो रखा कूड़ा
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्क में जगह-जगह घास बड़ी हो रखी है. झाड़ियां भी उगी हुई है, लेकिन इनकी कटाई के लिए कोई इंतजाम नहीं है. जगह-जगह पर पूरा कूड़ा करकट भी जमा हो रखा है. जिसकी सफाई के लिए भी नियमित रूप से कोई नहीं आता लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत करें, तो किस से करें कोई सुनने वाला भी नहीं है.
नशेड़ी और जुआरियों को नहीं डर
लोगों ने बताया कि पार्क अभी कुछ सालों पहले ही बनाया गया है, लेकिन पार्क की हालत इस प्रकार खस्ता हो गई है, जैसे सालों से बंजर पड़ा हो. पार्क में ना तो लोगों के टहलने और बैठने की कोई व्यवस्था है क्योंकि हर जगह गंदगी मची हुई है. इसी का फायदा उठाकर कई लोग पार्क में आकर जुआ खेलते है. यहां तक कि शराब पीते हुए भी पाए जाते हैं, क्योंकि यहां पर कोई चेकिंग के लिए नहीं आता, इसीलिए उन्हें कोई डर नहीं है.