नई दिल्ली:मास्टर प्लान 2041 के लिए डीडीए दिल्लीवासियों से लगातार सुझाव ले रहा है. इसके लिए तमाम आरडब्ल्यूए के साथ बैठक आयोजित की जा रही हैं. बुधवार को डीडीए द्वारा हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले आरडब्ल्यूए के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में शामिल लोगों ने नए मास्टर प्लान में सबसे बड़ा मुद्दा जो उठाया वह सुरक्षा का है. इसके साथ ही पार्क, लिफ्ट, कॉमन स्पेस और कूड़े को लेकर उचित इंतजाम करने की मांग उन्होंने की.
मास्टर प्लान 2041 के लिए दिए सुझाव डीडीए द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स के साथ मिलकर मास्टर प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है. उसके लिए दिल्लीवासियों से लगातार सलाह ली जा रही है. अब तक आरडब्ल्यूए के साथ दो बैठक डीडीए द्वारा आयोजित की जा चुकी हैं. बुधवार को भी डीडीए ने हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें 70 लोगों ने भाग लिया. इन लोगों ने ई-मेल के जरिए अपना पंजीकरण कराया था, जिसके बाद उनके साथ यह बैठक आयोजित की गई.
सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहमइस बैठक की अध्यक्षता प्लानिंग कमिश्नर रेनू सहगल और एडिशनल कमिश्नर एसके भारती द्वारा की गई. बैठक में शामिल होने वाले लोगों से उनके सुझाव मांगे गए ताकि एक बेहतर मास्टर प्लान बनाया जा सके. लोगों के द्वारा जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए उनमें सुरक्षा, कॉमन स्पेस, पार्क, टॉयलेट आदि को उठाया गया. आरडब्लूए द्वारा बताया गया कि कुछ कॉलोनियों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अच्छे कदम उठाए गए हैं जबकि दूसरी जगह पर प्रबंधन का उचित इंतजाम नहीं है. सोलर पैनल लगाने को लेकर भी मुद्दा उठाया गया. इसके अलावा बिजली की तारों को अंडरग्राउंड करने की मांग भी उनके समक्ष रखी गई.
डीडीए के साथ सहयोग को तैयारबैठक में शामिल होने वाले आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने डीडीए को बताया कि वह मास्टर प्लान 2041 के तहत होने वाले विकास कार्यों में पूरी तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं. यहां पर अभी के इंफ्रास्ट्रक्चर, आग से सुरक्षा के उपाय और लिफ्ट को लेकर भी चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इसमें सुधार होना चाहिए. कुछ लोगों ने पुनर्विकास पॉलिसी को लेकर काम करने की सलाह डीडीए को दी. उन्होंने कहा कि वह इस काम में पूरी तरीके से डीडीए के साथ खड़े हैं. डीडीए का कहना है कि उनका पोर्टल पूरी तरीके से लोगों के लिए खुला हुआ है और वह मास्टर प्लान 2041 को लेकर सुझाव दे सकते हैं.