नई दिल्ली:दिल्ली के LG वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक में त्योहार विशेष आवासीय योजना को मंजूरी दी गई है. इस बार डीडीए 32 हजार से अधिक फ्लैटों को दो तरह से बेचेगा. ई-नीलामी और पहले आओ-पहले पाओ दोनों आधार पर फ्लैट आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. पहले आवासीय योजनाओं में शामिल होने के लिए दिल्ली में फ्लैट या भूखंड का मालिक न होने की शर्त रखी जाती थी. जिससे कई लोग फ्लैट खरीदने से वंचित रह जाते थे. लेकिन इस नई योजना में इस तरह की कोई शर्त नहीं है.
आपको बता दे की DDA ने अपने गठन के करीब 50 सालों के दौरान बुधवार को सबसे बड़ी आवास योजना 2023 लांच किया है. DDA के यह फ्लैट द्वारका, लोकनायक पुरम और नरेला में बनाए गए हैं. इनमें 11,00 से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल है. डीडीए ने पहली बार यह फ्लैट योजना में शामिल किए हैं. यह फ्लैट द्वारका सेक्टर 19 बी के पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी है. इन फ्लैटों की बिक्री की नीलामी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है. इन फ्लैटों के ठीक सामने प्रस्तावित गोल्फ कोर्स भी विकसित किया गया है.