दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मास्टर प्लान 2041 के लिए हुई जनता के साथ बैठक, जानिए क्या चाहते हैं दिल्लीवासी - डीडीए

पहली बार आरडब्ल्यूए के साथ डीडीए अधिकारियों ने बैठक की. बता दें कि डीडीए मास्टर प्लान 2041 तैयार करने के लिए जनता से सीधे सुझाव मांग रही है.

DDA is seeking direct suggestions from the public to prepare Master Plan 2041
मास्टर प्लान 2041 के लिये हुई जनता के साथ बैठक, जानिए क्या चाहते हैं दिल्लीवासी

By

Published : Sep 2, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: डीडीए मास्टर प्लान 2041 तैयार करने के लिए जनता से सीधे सुझाव मांग रही है. इसके लिए बुधवार को पहली बार आरडब्ल्यूए के साथ डीडीए अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में लोगों ने डीडीए को बताया कि वह किस तरह का विकास अपने क्षेत्र में चाहते हैं. उन्होंने मुख्य तौर पर सड़क, पानी, परिवहन की समस्या के मुद्दे को उठाया.

मास्टर प्लान 2041 के लिये हुई जनता के साथ बैठक, जानिए क्या चाहते हैं दिल्लीवासी
डीडीए के अनुसार बुधवार को उन्होंने राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान, दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों और आरडब्ल्यूए के साथ बुधवार को ऑनलाइन बैठक की. सुबह 11 बजे से आयोजित की गई यह बैठक 3 बैच में आयोजित की गई. इसमें 120 लोगों और आरडब्ल्यूए ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने ईमेल के माध्यम से पंजीकरण कराया था. इस बैठक में डीडीए और एनआईयूए के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक की अध्यक्षता आयुक्त (योजना) नीलू सहगल और आयुक्त (लैंड पुलिंग) नीरज भारती द्वारा की गई. इन अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में संपत्ति के मालिकों द्वारा अपनाई जाने वाली आवेदन प्रक्रिया का विवरण सांझा किया.
पानी, स्वच्छता और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मांगी

बैठक में भाग लेने वालों से अधिकारियों ने पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में सुझाव सांझा करने और अनाधिकृत कालोनियों के क्षेत्र में सुधार और विकास के बारे में अपने विचार रखने को कहा. प्रतिभागियों ने जिन समस्याओं पर प्रकाश डाला वह मुख्य रूप से पानी, सड़क और स्वच्छता जैसी बुनियादी सेवाएं हैं. उनके इलाके में अन्य सुविधाओं तक पहुंच की कमी के बारे में भी प्रतिभागियों ने बात रखी. उन्होंने कहा कि उनकी संपत्तियों, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र, व्यवसायिक एवं घरेलू उपयोग के बीच मतभेद, पानी के पीने की गुणवत्ता आदि समस्या शामिल है. अधिकांश प्रतिभागियों द्वारा आग एवं भूकंप के खतरे की समस्या का मुद्दा भी उठाया गया. प्रतिभागियों ने अपनी कॉलोनियों को सुधारने और विनियमित करने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की.



दो माह तक लिए जाएंगे सुझाव

डीडीए के अनुसार उन्होंने दिल्ली मास्टर प्लान 2041 की तैयारी के चरण में लोगों के विचारों को जानने और उनके मुद्दों को समझने के लिए यह पहल की है. बैठक में मौजूद लोगों ने डीडीए की इस पहल की सराहना की है. डीडीए अधिकारियों का कहना है कि शहर के भविष्य को लेकर अपने विचार सांझा करने के लिए दिल्ली के सभी निवासियों का स्वागत है. यह दिल्ली मास्टर प्लान 2041 की रणनीति का हिस्सा बनेगा. इसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details