नई दिल्ली:लंबे समय से डीडीए फ्लैट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए नये साल के साथ ही खुशखबरी है. आगामी 2 जनवरी को डीडीए अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 को लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना में कुल 1350 फ्लैट निकाले जा रहे हैं. आवेदन करने वाले 16 फरवरी 2021 तक इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
साफ्टवेयर के जरिए होगा पूरा काम
2 जनवरी को लांच होगी डीडीए आवासीय योजना, जानिए कहां मिलेगा फ्लैट
दिल्ली में आगामी 2 जनवरी को डीडीए अपनी हाउसिंग स्कीम 2021 को लॉन्च करने जा रहा है. इस योजना में कुल 1350 फ्लैट निकाले जा रहे हैं. आवेदन करने वाले 16 फरवरी 2021 तक इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
डीडीए के अनुसार आने वाली आवासीय योजना में कुल 1350 फ्लैट बनाए गए हैं, जो द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में होंगे. यह आवासीय योजना ऑनलाइन लॉन्च की जाएगी, जिसमें डीडीए के आवास सॉफ्टवेयर के जरिए पूरा काम किया जाएगा. इस सॉफ्टवेयर के जरिए आवेदकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी. इसके जरिये न केवल आवेदन किया जा सकेगा बल्कि उसमें पेमेंट करने के साथ ही ऑनलाइन पोजेशन भी मिलेगा. इसमें केवल एक बार अपनी कन्वेंस डीड के लिए अलॉटी को डीडीए दफ्तर जाना होगा.
पीएम आवासीय योजना से होगी लिंक
डीडीए के अनुसार यह क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निकाली जा रही है. सरकार का मकसद सभी को घर देना है और उसके तहत ही यह आवासीय योजना निकाली जा रही है. इस आवासीय योजना में 700 से ज्यादा एमआईजी फ्लैट जबकि लगभग 300 एचआईजी फ्लैट होंगे.