नई दिल्ली:दिल्ली विकास प्राधिकरण(DDA) की आवासीय योजना 2021 को आज आयोजित होने वाली बोर्ड बैठक में हरी झंडी दिखाई जा सकती है. बोर्ड बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव आज डीडीए द्वारा रखा जाएगा. 1175 फ्लैटों की आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एमआईजी एवं एचआईजी फ्लैट निकाले जाएंगे. यह फ्लैट द्वारका, जसोला एवं मंगलपुरी में बनाये गए हैं.
निकाले जाएंगे रेडी टू मूव फ्लैट्स
जानकारी के अनुसार डीडीए द्वारा 2020 में निकाली जाने वाली आवासीय योजना कोविड-19 के चलते टल गई थी, लेकिन अब डीडीए आगामी जनवरी महिने में इस आवासीय योजना को लोगों के लिए निकालने जा रहा है. डीडीए सूत्रों का कहना है कि इस बार उनके द्वारा रेडी टू मूव फ्लैट्स निकाले जा रहे है. इसमें आवंटियों को जल्द ही कब्जा मिल जाएगा. जनवरी 2021 में आने वाली इन योजना के लिए डीडीए की बोर्ड बैठक में आज प्रस्ताव लाया जाएगा. मंजूरी मिलने पर इसे जनवरी के पहले सप्ताह में लांच किया जा सकता है. इस योजना में कुल 1175 फ्लैट होंगे जिनमें 700 फ्लैट एमआईजी, 200 फ्लैट एचआईजी और 275 फ्लाइट ईडब्ल्यूएस के लिए होंगे.