नई दिल्ली:सस्ते घर का सपना देखने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. डीडीए की 18 हजार फ्लैटों की आवासीय योजना सोमवार यानि आज से शुरू होने जा रही है. इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. बता दें कि लगभग दो साल के बाद डीडीए अपनी आवासीय योजना लेकर आ रहा है. सोमवार सुबह से इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगभग 25 हजार डीडीए फ्लैट तैयार कर चुके हैं लेकिन इन सभी फ्लैटों में फिलहाल पानी पहुंचाने की सुविधा नहीं है. इसलिए सोमवार से आवासीय योजना में 18 हजार फ्लैटों को शामिल किया गया है. इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और फिर मई माह में ड्रा निकालकर फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. इससे पहले वर्ष 2017 में डीडीए 12 हजार फ्लैटों की आवासीय योजना लेकर आया था, लेकिन छोटे फ्लैट होने के चलते लगभग सात हजार आवंटियों ने फ्लैट लौटा दिए थे.
क्या है आवेदन करने की प्रक्रिया
डीडीए के अनुसार इस बार आने वाली आवासीय योजना में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. सोमवार सुबह डीडीए की वेबसाइट पर मौजूद आवासीय योजना का लिंक आम लोगों के लिए खुला है. वहां जाकर लोगों को फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही आवेदन की फीस भी जमा करनी होगी. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए 25 हजार रुपये, एलआईजी के लिए एक लाख रुपये जबकि एमआईजी और एचआईजी के लिए दो लाख रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे. ड्रा में नाम नहीं आने पर डीडीए यह राशि लौटा देगा.