नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से डीडीए का पीला पंजा लोगों के घरों पर चलने लगा है. इस कड़ी में प्रगति मैदान के पीछे भैरव मंदिर के बाहर काफी संख्या में झुग्गियां बनी हुई थी. लगभग 150 झुग्गियों पर डीडीए की तरफ से कार्रवाई की गई है. डीडीए की तरफ से कहा जा रहा है कि इन लोगों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था. यह झुग्गी पूरी तरह से अवैध बनी हुई थी. यहां के लोगों का कहना है कि वह पिछले 30-35 सालों से यहां रह रहे हैं. सरकार जब वोट मांगने आती है तो कहती है जहां झुग्गी वहीं मकान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आज हमारे घरों को तोड़ा जा रहा है. हम पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
तस्वीरें दिल्ली के प्रगति मैदान के पीछे भैरव मंदिर के बाहर बनी झुग्गियों की है. झुग्गियों में रहने वाले विकास ने बताया कि वह अपने माता पिता के साथ पिछले 12 सालों से यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. अब तो नहीं लगता है कि अपनी पढ़ाी जारी रख पाएंगे. उनकी पढ़ाई भी बर्बाद हो जाएगी. आज सुबह भारी संख्या में पुलिस बल आए और डीडीए का बुलडोजर ने कार्रवाई शुरू कर दिया. घर के अंदर टीवी, फ्रिज, कूलर, जैसे कई सामान थे. वह सब दब गया. कुछ दस्तावेज भी इस कार्रवाई में बर्बाद हो गया. अब हम लोग कहां जाएंगे.