नई दिल्ली: डीडीए ने 1354 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 2 जनवरी को लॉन्च की थी. इस योजना में द्वारका में लगभग 700 एमआईजी फ्लैट जबकि जसोला में 250 एचआईजी फ्लैट निकाले गये हैं. इन फ्लैटों के साथ पार्किंग सुविधा भी आवंटियों को मिलेगी. इसके अलावा लगभग 300 ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी मंगलापुरी में निकाले गए हैं. इस बार फ्लैटों की कीमत पहले से काफी ज्यादा रखी गई है. यह एक बड़ी वजह है जिसके चलते डीडीए फ्लैटों के लिए आवेदन की संख्या अभी तक काफी कम रही है.
एक महीने में 13 हजार आवेदन
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार की आवासीय योजना पूरी तरह से ऑनलाइन है. फ्लैट खरीदने के लिए उनकी वेबसाइट पर 55600 लोगों ने अभी तक पंजीकरण किया है. इनमें से 13500 लोगों ने फ्लैट के लिए फॉर्म भी भर दिया है. लेकिन आवेदन राशि केवल 5500 लोगों ने जमा करवाई है.
डीडीए द्वारा ड्रा केवल उन्हीं लोगों के फॉर्म का निकाला जाएगा, जिन्होंने इसके लिए आवेदन राशि जमा करवाई होगी. केवल फॉर्म भरने वालों का नाम ड्रा में शामिल नहीं किया जाएगा. फिलहाल 16 फरवरी डीडीए फ्लैट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है. डीडीए को उम्मीद है कि अंतिम दिनों में आवेदन की संख्या बढ़ेगी.