नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर स्पा सेंटरों में वेश्यावृत्ति रैकेट्स पर अंकुश लगाने को लेकर सुझाव दिए हैं. इसके साथ ही इस तरीके के स्पा सेंटरों को बंद किए जाने की मांग भी की है.
DCW ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा खत गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली महिला आयोग लगातार दिल्ली के तमाम स्पा सेंटरों का निरीक्षण कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. जिस तरीके से स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं. इसका भंडाफोड़ दिल्ली महिला आयोग द्वारा किया गया है.
अन्य राज्यों में हो रहा स्पा सेंटर पर कार्रवाई
दिल्ली महिला आयोग ने इस तरीके के स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उससे सटे राज्यों के स्पा केंद्रों की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा सक्रिय है. वहीं दिल्ली में बड़े स्तर पर इस तरीके के सेक्स रैकेट चल रहे हैं, जिसमें कहीं ना कहीं बड़ा प्रशासनिक झोल नजर आ रहा है.
स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा है सेक्स रैकेट का धंधा पुलिस ने नहीं की कोई भी गिरफ्तारी
दिल्ली महिला आयोग का आरोप है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है. जिस तरीके से पिछले 2 महीने से स्पा सेंटरों को लेकर शिकायतें की गई हैं लेकिन किसी भी स्पा मालिक या उसमें काम कर रहे कर्मचारियों को गिरफ्तारी नहीं किया गया है.
अधिकारियों को भी नहीं है जानकारी
दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मुताबिक दिल्ली में 399 स्पा सेंटर पंजीकृत हैं जबकि दिल्ली महिला आयोग द्वारा जब सर्च इंजन जस्टडायल से रिपोर्ट मांगी गई तो उसके पास 5000 से ज्यादा स्पा सेंटर पंजीकृत हैं. इसका मतलब यह है कि कई स्पा सेंटर अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन तक को नहीं है.
कई अधिकारी और नेता इसमें शामिल!
इसके साथ ही उपराज्यपाल को लिखे पत्र में दिल्ली महिला आयोग ने आरोप लगाया कि इसमें बड़े पैमाने पर कई अधिकारी कई नेता शामिल हो सकते हैं, जिसकी कार्रवाई किया जाना जरूरी है.