नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग (DCW) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारतीय क्रिकेटर्स एमएस धोनी और विराट कोहली की बेटी और पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवाले के खिलाफ दिल्ली पुलिस से केस दर्ज करने की मांग की है. साथ ही उन्हें नोटिस भी जारी किया है. उन्होंने धोनी की सात साल की बेटी और कोहली की दो साल की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट पर स्वतः संज्ञान लिया. (objectionable tweets against Kohli and Dhoni daughter and wife)
डीसीडब्ल्यू की नोटिस में कहा गया है, "ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर इन बच्चों और उनकी मांओं को बारे में अश्लील, महिला विरोधी और अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी डाली गई है. यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. डीसीडब्ल्यू ने इस संबंध में 16 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है."
वहीं गुरुवार को एक ट्वीट में उन्होंने रोहित शर्मा की बेटी और उनकी पत्नी को निशाना बनानेवालों पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने दिल्ली और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया- जिस तरह कोहली और धोनी की बच्चियों के बारे में भद्दी टिप्पणियां ट्विटर पर की जा रही है. उसी तरह रोहित शर्मा की पत्नी और बच्ची को भी अभद्रता का निशाना बनाया जा रहा है. चल क्या रहा है ये?