नई दिल्ली:राजधानी में हुएकंझावला मामले को लेकर सीधे गृह मंत्रालय द्वारा जांच के आदेश के बाद दिल्ली महिला आयोग ने गृह मंत्रालय को अपने कुछ सुझाव (dcw sent important suggestions) दिए हैं. महिला आयोग ने महिला सुरक्षा की दिशा में इन सुझावों पर गंभीरता से विचार करने की अपील की है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमेटी के गठन की बात कही है.
बता दें कि इस हादसे को लेकर सोमवार को दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से ज़रूरी सवाल पूछे थे. क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था? कितने किलोमीटर तक गाड़ी से लड़की को घसीटा गया? क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर मौजूद नहीं थी ? घटना स्थल से हुई पीसीआर कॉल पर क्या त्वरित कार्यवाही की गई ? न्यू ईयर के मद्देनज़र सुरक्षा की क्या ख़ास तैयारी की गई थी ? क्या आरोपी लड़कों पर पहले भी कोई मुक़दमा था? स्वाति मालीवाल ने कहा था कि यह वे सवाल हैं जिसे हर नागरिक जानना चाहता है. Conclusion:गृह मंत्रालय को भेजे गए सुझाव इस प्रकार हैं -
1. गृह मंत्रालय महिला सुरक्षा पर हाई लेवल कमिटी का गठन करे. कमिटी में गृह मंत्री, एलजी, सीएम, पुलिस कमिश्नर और DCW अध्यक्ष हों.
2. दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए.