नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग (DCW) को इंटरनेट पर बेची जा रही हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के संबंध में शिकायत मिली है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन बेच रहे हैं. इस संबंध में कुछ ईमेल प्राप्त हुए हैं. कथित ईमेल में देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरें भी हैं, जिन्हें अश्लील तरीके से दर्शाया गया है.
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ एफआईआर की कॉपी मांगी है. आयोग ने उक्त सामग्री को इंटरनेट से हटाने और उसके सर्कुलेशन को पूरी तरह से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है. स्वाती मालीवाल का कहना है कि समाज में इस तरह के मानसिकता वाले लोग ही समाज और समुदायों के बीच विवाद और वैमनस्य फैलाते हैं.