दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल, DCW चीफ ने कहा- बेहद शर्मनाक!

दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस से एक्शन की मांग की है. वीडियो एक विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने से जुड़ा है. स्वाति ने आरोपी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है और इसे देश की छवि खराब करने वाला बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 7:04 PM IST

विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने का वायरल वीडियो

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति विदेशी महिला को मदद के बहाने गलत तरीके से छू रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दों पर बढ़ चढ़ कर टिप्पणी करने वाली दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस से एक्शन की मांग की है. स्वाति का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से देश का नाम बदनाम होता है. साझा वीडियो में यह भी देखा जा सकता है महिला ने उस आदमी को उसे छूने से मना भी किया है. इसके बाद भी आदमी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.

इसे भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई दिल्ली

स्वाति मालीवाल के ट्वीट किये गए वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर कार्रवाई की मांग की है. एक यूजर ने तो भारत के सभी पुरुषों पर सवाल खड़े कर दिए. ट्वीटर यूजर चंदू लाल ने लिखा कि "ऐसा लगता है कि ऐसे मामले भारत में सबसे ज्यादा हैं. भारत में पुरुषों को क्या समस्या है? वे इतने निराश क्यों हैं?"

वहीं दूसरे ट्वीटर यूजर ने तो विदेशी पयर्टकों को राजस्थान न आने की सलाह दे डाली. ट्वीटर यूजर शिवम् भारद्वाज ने लिखा कि "राजस्थान अपना सम्मान पहले ही खो चुका है. मैं विदेशियों से आग्रह करता हूं कि वे राजस्थान न आएं. अगर आना ही हो तो ग्रुप में आएं."

इसे भी पढ़ें:DCW Chief Swati Maliwal: गर्ल्स PG के बाहर अश्लील हरकत करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details