नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला को गलत तरीके से छूने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति विदेशी महिला को मदद के बहाने गलत तरीके से छू रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दों पर बढ़ चढ़ कर टिप्पणी करने वाली दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस से एक्शन की मांग की है. स्वाति का मानना है कि इस तरह की घटनाओं से देश का नाम बदनाम होता है. साझा वीडियो में यह भी देखा जा सकता है महिला ने उस आदमी को उसे छूने से मना भी किया है. इसके बाद भी आदमी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है.
इसे भी पढ़ें:बुजुर्ग महिला की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई दिल्ली