दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होटल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस - DCW President Swati Maliwal

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग को हाल ही में दिल्ली के एक होटल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामले की शिकायत मिली है. इसको लेकर DCW ने दिल्ली पुलिस को होटल पर सख़्त कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 'एक्स' पर लिखा है "दो अलग केस में दिल्ली के एक ही होटल में दो 15 साल की लड़की से रेप का केस आया है. दिल्ली पुलिस को होटल पे सख़्त कार्रवाई के लिए नोटिस इश्यू किया है. मैनेजर/ मालिक अरेस्ट होना चाहिए. साथ ही ये भी पूछा है कि पुलिस की क्या गाइडलाइन है होटल में बच्चों के रुकने और सुरक्षा को लेकर?"

DCW से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग को सूचना मिली है कि कथित तौर पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो आरोपियों ने होटल गार्डन इन, चंदर नगर, दिल्ली में दो 15 वर्षीय लड़कियों का कई बार यौन उत्पीड़न किया. इन दोनों मामलों में जगतपुरी थाने में FIR दर्ज की गई है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें होटल में आरोपी व्यक्तियों द्वारा कई नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. इस मामले पर चिंता जताते हुएDCW ने दिल्ली पुलिस से 30 अगस्त तक ये जानकारियां देने का नोटिस जारी किया है.


1. उपरोक्त होटल के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण.

2. क्या आरोपी व्यक्ति के साथ-साथ उपरोक्त होटल के मालिक/प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है? यदि हाँ, तो कृपया उसका विवरण प्रदान करें. यदि नहीं, तो कृपया इसका कारण बताएं ?

3. क्या होटल किसी एग्रीगेटर से संबद्ध है? यदि हाँ, तो कृपया उसका विवरण प्रदान करें ?

4. आयोग को जनवरी 2018 से अब तक आपके क्षेत्राधिकार में दर्ज सभी एफआईआर की एक सूची प्रदान करें जिनमें होटलों में नाबालिगों और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया. कृपया इनमें से प्रत्येक मामले की स्थिति बताएं.

5. दिल्ली पुलिस द्वारा उन होटलों के खिलाफ उठाए गए कदमों का विवरण दें जिनमें नाबालिगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं.

6. होटल/गेस्ट हाउस में नाबालिगों की बुकिंग/रहने के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नियमों/दिशानिर्देशों की प्रति उपलब्ध कराएं.

7. दिल्ली में होटलों/गेस्ट हाउसों में महिलाओं और नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण.

ABOUT THE AUTHOR

...view details