नई दिल्लीःदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हुए हमले के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. DCW की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने पुलिस से पूछा है कि 'कैसे पुलिस की मौजूदगी में घर में घुसे गुंडे, कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी.'
DCW ने दिल्ली पुलिस से पूछा- आपके सामने डिप्टी सीएम के घर में गुंडे कैसे घुस गये? - दिल्ली महिला आयोग नोटिस
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर हुए हमले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. नोटिस में मालीवाल ने पुलिस से पूछा है कि कैसे पुलिस की मौजूदगी में घर में गुंडे घुस गए और अब तक मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
![DCW ने दिल्ली पुलिस से पूछा- आपके सामने डिप्टी सीएम के घर में गुंडे कैसे घुस गये? dcw issues notice delhi police on on manish sisodia residence attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9835778-thumbnail-3x2-swati.jpg)
स्वाति मालीवाल ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कैसे कुछ गुंडे उनके घर में घुसते हैं? और उप मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी और बच्चों पर हमले का प्रयास करते हैं? क्या दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी. जब एक जनप्रतिनिधि ही अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी.
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा 'हैरान हूं कैसे पुलिस की मौजूदगी में पचासों गुंडे उपमुख्यमंत्री के घर में घुसे और उनके परिवार पर हमले का प्रयास किया. क्या पुलिस ने FIR दर्ज कर किसी को अरेस्ट किया है? जिस राज्य की पुलिस के चलते राज्य के CM, उप मुख्यमंत्री और उनका परिवार सुरक्षित नहीं है, उस राज्य के आम लोगों का क्या होगा?