नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में हाल में ही कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ और कॉलेज में छात्रों द्वारा घुसकर किए गए हंगामे को लेकर डीयू कुलसचिव को समन जारी किया है. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों को उन गाइडलाइंस और सिस्टम के साथ पेश होने के लिए समन भेजा है, जो उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए बनाए हैं कि ऐसे मामले भविष्य में कभी नहीं होंगे.
दिल्ली महिला आयोग ने इंद्रप्रस्थ कॉलेज में फेस्ट के दौरान और मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली उत्सव के दौरान लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बाद यह कदम उठाया है. इन मौकों पर कुछ लड़के जबरदस्ती दीवार फांदकर कॉलेज कैंपस में घुस आए थे और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी. लड़कों के दीवार फांदकर कैंपस में घुसने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे थे. इसके अलावा आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को भी नोटिस भेजकर कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है.
ये भी पढ़ें :Vande Bharat Express: दिल्ली से भोपाल के लिए चली वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्या है इसकी खासियत