नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बृज भूषण कहता है मैं लड़कियों की नब्ज चेक करता था. ये ना डॉक्टर है ना फिजियो, फिर क्यों लड़कियों के हाथ पकड़ कर उनकी नब्ज देखता था, धड़कन सुनता था? उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बोला है कि बृजभूषण को जब-जब मौका मिला उसने लड़कियों का शोषण किया. पहलवानों ने हिम्मत दिखाई और ये घटिया आदमी पर केस हुआ वरना ऐसे ही शोषण चलता रहता."
स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के मामले पर कहा- बृजभूषण डॉक्टर है जो लड़कियों का हाथ पकड़ उनकी नब्ज़ देखता था - बीजेपी
बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट में दिए गए अपने एक बयान में कहा है कि वो बिना सैक्सुअल इरादे के खिलाड़ियों का पल्स रेट की जांच करते थे. उनके दिए इस बयान पर स्वाति मालीवाल पलटवार किया है
Published : Oct 17, 2023, 12:44 PM IST
बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट में दिए अपने एक बयान में कहा है कि बिना सैक्सुअल इरादे के पल्स रेट की जांच करना अपराध नहीं है. इसपर स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे.
कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल पर जो आरोप लगे हैं, उनका कोई आधार नहीं है. अदालत ने आगे की बहस के लिए मामले की अगली तारीख 19 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध की है. इसके अलावा कोर्ट में बृजभूषण के वकील ने दलील देते हुए कहा कि जो ओवरसाइट कमेटी का गठन हुई थी वो किसी शिकायत के आधार पर नहीं बनी थी.