नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात डिप्टी डायरेक्टर द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की पीड़िता से मिलने गई दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को अस्पताल के अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया. अस्पताल प्रशासन के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए स्वाति मालीवाल गेट के बाहर धरने पर बैठ गई.
स्वाति ने 'एक्स' पर लिखा कि "केवल आरोपी को हिरासत में क्यों? अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं? दिल्ली पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों कर रही है? दिल्ली पुलिस मुझे पीड़िता से मिलने क्यों नहीं दे रही है? वे क्या छुपाने की कोशिश कर रहे हैं? 'आधे घंटे से अस्पताल का प्रशासन मुझे नाबालिग पीड़िता से मिलने से रोक रहा है. गार्ड कह रहे हैं पुलिस ने मना किया है. ये चल क्या रहा है?
डीसीडब्ल्यू के मुताबिक, अधिकारियों ने स्वाति मालीवाल को यह कहते हुए पीड़िता से मिलने की अनुमति देने से इनकार कर दिया कि पुलिस ने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा है. DCW द्वारा एक वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें तौर पर साफ देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल जमीन पर बैठी हैं और अधिकारियों से कह रही हैं कि उन्हें पीड़ित से मिलने दिया जाए.