दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया के दोषियों को फांसी, स्वाति मालीवाल बोलीं- फास्ट ट्रैक कोर्ट बनें - nirbhaya convicts

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई है. ये सारे देश की जीत है. अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है बदलाव आएगा, जरूर आएगा. सत्यमेव जयते.

DCW Chairman Swati Maliwal
DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

By

Published : Mar 20, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को 7 साल के लंबे इंतजार के बाद ही सही आज सुबह तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई. इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि निर्भया की मां ने न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाईं. सारा देश सड़कों पर उतरा. अनशन किया. लाठियां खाईं. 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आज न्याय की जीत हुई है.

लंबे इंतजार के बाद न्याय की जीत हुई
'कठोर सिस्टम बनाना होगा'दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि निर्भया के दोषियों को फांसी दी गई है. ये सारे देश की जीत है. अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है बदलाव आएगा, जरूर आएगा. सत्यमेव जयते.फास्ट ट्रैक कोर्ट का अब हो गठनदुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा देने की लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की जा रही थी. जल्द से जल्द उसका गठन हो. उन्होंने इसके लिए 13 दिनों तक अनशन भी किया. स्वाति मालीवाल चाहती हैं कि सरकार जल्द से जल्द ऐसा करें. ताकि कोई दूसरा निर्भया कांड ना हो.स्वाति मालीवाल दोषियों के बचाव करने वाले वकील एपी सिंह से खासे नाराज दिखाई दी. उन्होंने कहा ऐसे जघन्य अपराध करने वाले दोषियों को बचाने के लिए जिस हद तक गए ये गलत था. जिन कमियों को उन्होंने फायदा उठाया. उसे अब दुरुस्त करना चाहिए.
Last Updated : Mar 20, 2020, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details