नई दिल्ली: दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकारी आयोग ने महिला श्रमिकों के बच्चों के पालन पोषण को लेकर चिंता जाहिर की है, जिसको लेकर एक संगठित चर्चा आयोजित की गई जिसमें डीसीपीसीआर के चेयरपर्सन रमेश नेगी और मेंबर रीता सिंह समेत कई संस्था और सरकार के अधिकारी शामिल हुए.
महिला मजदूरों के पालन पोषण पर व्यक्त की चिंता
डीसीपीसीआर की मेंबर रीता सिंह ने बताया कि कई बार हम अपने आसपास महिला श्रमिकों को मजदूरी करते हुए देखते हैं. इस दौरान उनके साथ उनके बच्चे भी होते हैं जो या तो सड़क किनारे खेल रहे होते हैं या अच्छी हालत में नहीं होते ऐसे में उनके पालन-पोषण और देखभाल की चिंता बढ़ा विषय होता है जब हम ने इस पर उन महिलाओं से बात की तो उनका कहना था कि उनके पास मजदूरी के दौरान अपने बच्चों की देखभाल बड़ी चिंता होती है, क्योंकि ना तो वह किसी के पास अपने बच्चे को छोड़ सकते हैं और ना ही सरकार की तरफ से ऐसी कोई सुविधा है जिससे कि उनके बच्चों की देखभाल हो सके.