DCPCR ने मासिक धर्म को लेकर शुरू की 'अब पता चलने दो' मुहिम - DCPCR digital campaign for Happy Menstruation
'अब पता चलने दो' नाम से हफ्ते भर के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत मासिक धर्म से जुड़ी शर्म और तमाम भ्रांतियों को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने मासिक धर्म से जुड़े अपराध बोध और शर्म को दूर करने के लिए एक डिजिटल अभियान की शुरुआत की है. 'अब पता चलने दो' नाम से हफ्ते भर के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत मासिक धर्म से जुड़ी शर्म और तमाम भ्रांतियों को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी.
मासिक धर्म स्वच्छता और जागरूकता के लिए चलाई मुहिम
लैंगिंग मुद्दों पर काम करने वाली एक निजी संस्था सच्ची सहेली के सहयोग से डीसीपीसीआर ने मासिक धर्म पर जागरूकता बढ़ाना, रूढ़ीवादी सोच और मासिक धर्म की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है. इस डिजिटल अभियान के अंतर्गत डीसीपीसीआर ने #AbPataChalneDo की शुरुआत की है.
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने दिया सहयोग
डीसीपीसीआर की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस मुहिम के साथ कई मंत्री और विधायक जुड़ रहे हैं, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मुहिम को लेकर कहा कि 'हमें मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं को तोड़ने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता बनानी चाहिए, मासिक धर्म के बारे में विश्वसनीय जानकारी हर किसी के स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है.
हैप्पी पीरियड ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता
डीसीपीसीआर की तरफ से सोशल मीडिया पर #AbPataChalneDo इस अभियान के अंतर्गत रेड स्पॉट चैलेंज सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है,साथ ही एक लाल बिंदु के साथ एकल और समूह फोटो पोस्ट करके अपने मित्रों को प्रेरित करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. इसके साथ ही हैप्पी पीरियड ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता और हैप्पी पीरियड पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, और सोशल मीडिया पर अपनी अपनी पेंटिंग की तस्वीर पोस्ट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
TAGGED:
dcpcr digital campaign