नई दिल्ली:महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने बुधवार को दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के जनरल "चिल्ड्रन फर्स्ट-जर्नल ऑन चिल्ड्रन लाइव्स" के चौथे अंक का विमोचन किया. साथ ही उन्होंने जर्नल के चाइल्ड कंट्रीब्यूटर्स को भी सम्मानित किया. जनरल के इस अंक की थीम 'बच्चों से संबंधित मुद्दों और उनके अधिकार' है. ये एक समावेशी जनरल है जो डिस्कशन, बेहतर प्रैक्टिसेज को साझा करने, रिफ्लेक्शन, आलोचना-समालोचना, पालिसी व विभिन्न बुक रिव्यू और रिसर्च पर आधारित है. इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों से जुड़े मुद्दों, उनसे जुड़े पॉलिसी प्रैक्टिसेज पर फोकस करना है.
यह शिक्षकों, हेल्थ प्रोफेशनल्स, सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन आदि को भारत में बच्चों की स्थिति पर अपने विचार और राय साझा करने के लिए मंच प्रदान करता है. जर्नल का चौथा अंक बच्चों के जीवन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए विभिन्न डोमेन और कई विषयों पर फोकस करता है. यह अलग-अलग संदर्भों में बच्चों की जरूरतों और अधिकारों को संवेदनशीलता से संबोधित करने का काम भी करता है. साथ ही जर्नल अनजाने में बच्चों को लेबल करने, कानूनी प्रक्रियाओं और बच्चों से जुड़ी सामाजिक जांच और पूछताछ के दौरान संवेदनशील बातचीत और गोपनीयता जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डालता है.
लड़की की निर्मम हत्या:आतिशी ने कहा कि दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले एक किशोर लड़की की निर्मम हत्या हुई. लोग तमाशबीन बने उसे देख रहे थे. बेशक, कानून और व्यवस्था की स्थिति एक तथ्य है, लेकिन इसने एक समाज पर अधिक गहरा सवाल खड़ा कर दिया है. आखिर गलती कहां हुई है?
शिक्षा की गुणवत्ता में आया सुधार: केजरीवाल सरकार के विजन को साझा करते हुए आतिशी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में दिल्ली सरकार ने राजधानी में हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया है. इसके लिए सरकार ने सालाना अपने बजट का सबसे बड़ा हिस्सा, 25 फीसदी शिक्षा पर खर्च कर एक मिसाल कायम की है.