दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'तेजस्विनी' से आया बदलाव, अब रिपोर्ट करने से नहीं हिचकिचाती महिलाएं - डीसीपी ऊषा रंगनानी

उत्तर पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि तेजस्वनी अभियान के बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. पहले महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रिपोर्ट करने से लोग हिचकिचाते थे, लेकिन अब वे महिला कांस्टेबलों की उपस्थिति में स्पष्ट रूप से बोलते हैं.

dcp-usha-rangnani-said-about-tejaswani-campaign-good-results
डीसीपी ऊषा रंगनानी

By

Published : Oct 10, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे तेजस्विनी अभियान के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगनानी ने कहा कि इसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं. मैंने हेड कांस्टेबल समेत 46 महिला कांस्टेबलों को बीट पर तैनात किया था. अब जब हम इसके 3 महीने के करीब थे, मैंने निवासियों और कांस्टेबलों के साथ एक बैठक की. निवासियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि रहवासी अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पहले वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रिपोर्ट करने से हिचकिचाते थे, चाहे वह उनके घरों के अंदर हो या बाहर छेड़छाड़ की बात हो, लेकिन अब वे महिला कांस्टेबलों की उपस्थिति में स्पष्ट रूप से बोलते हैं. उनके पास बेहतर परामर्श और डोरस्टेप पुलिसिंग तक पहुंच है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details