दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से जुड़े DCP, सुनी उनकी समस्याएं

दिल्ली पुलिस की तरफ से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से संपर्क किया गया. इसमें जिले के 120 बुजुर्ग शामिल हुए जिनसे वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत की.

DCP Video Conferencing
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से संपर्क

By

Published : Jul 4, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केमध्य जिले में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की समस्या जानने के लिए जिले के डीसीपी संजय भाटिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में 120 बुजुर्ग शामिल हुए. जिन्होंने अपनी समस्याएं बताई और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से संपर्क
डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते अभी के समय बुजुर्गों के साथ मिलना संभव नहीं हो पा रहा है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अभी उनके पास बहुत कम जा पा रही है.

फोन के माध्यम से उनसे बीट के पुलिसकर्मियों की ओर से संपर्क किया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से संपर्क किया गया. इसमें जिले के 120 बुजुर्ग शामिल हुए जिनसे वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत की.

बुजुर्गों ने बताई समस्याएं, किया धन्यवाद


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली पुलिस की तरफ से बुजुर्गों को होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया. कुछ बुजुर्गों ने जहां अपनी परेशानियां बताई तो वहीं कुछ ने सुझाव दिए. दिल्ली पुलिस ने पूरे धैर्य से इन बुजुर्गों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए अधिकांश बुजुर्ग अकेले रहते हैं. जिसके चलते वो दिल्ली पुलिस के साथ जुड़े हुए हैं. इस बैठक में बुजुर्गों ने लॉकडाउन के दौरान उन्हें दी गई सेवा को लेकर पुलिस का धन्यवाद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details