नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां एक से बढ़कर एक वादे कर रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के साथ कांग्रेस नेता उदित राज, पूर्व मंत्री किरण वालिया, पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी मौजूद रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ.अनिल कुमार ने कांग्रेस विजन की सीरीज़ में शिक्षा विजन की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम की सत्ता में आने पर कांग्रेस समाज के सबसे निचले स्तर के नागरिक, गरीब, मजदूर व दलित वर्ग के बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग स्कूल बनाएंगे. कांग्रेस एक संकल्प के साथ निगम की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाकर शीला दीक्षित द्वारा स्थापित किए गए शिक्षा पद्धति को लागू करेगी.
बोर्डिंग स्कूल में मिलेंगी ये सुविधाएं
अनिल कुमार ने कहा कि निगम की सत्ता में आते ही कांग्रेस निगम डे बोर्डिंग स्कूल का निर्धारण करके उन बच्चों को पौष्टिक भोजन देगी जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं. डे बोर्डिंग शिक्षा नियमित स्कूलों से अलग एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करेंगे और समुदाय में सीखने के अवसर के साथ छात्रों को व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करेंगे. बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल के महत्व, मानसिक तनावमुक्त दिल्ली, बाल मजदूरी मुक्त दिल्ली, गरीब अमीर मुक्त दिल्ली, डिजिटल डिवाइड मुक्त दिल्ली बनाकर हर गरीब के बच्चे लिए शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग में मजदूरों, गरीबों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी और जहां कांग्रेस उन्हें शिक्षा की ठोस नींव प्रदान करके दिल्ली के गरीब की चिंता को खत्म करेंगे. अनिल कुमार ने कहा कि डे बोर्डिंग में बच्चों को मुख्य भोजन के अलावा अल्पाहार और पीने के पानी की सुविधा, विशेष आहार, चिकित्सा और ऑन कैम्पस स्कूल स्टोर, स्नैक हॉल जहां अतिरिक्त भोजन और स्कूल की आपूर्ति खरीदी जा सके, इसका भी प्रावधान करेंगे.