दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईरानी युवती हत्या केस: 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी दाउद नोएडा पुलिस के गिरफ्त से बाहर

Iranian girl murder case: नोएडा सेक्टर-116 में ईरानी परिवार में आपस में हुए झगड़े में एक युवती की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपी दाउद अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

ईरानी युवती हत्या केस
ईरानी युवती हत्या केस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2024, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में ईरानी युवती की हत्या मामले में पुलिस 48 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी दाउद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है. दाउद के करीबियों और रिश्तेदारों से भी नोएडा पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.

एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों तो सौंप दिया गया है. दूतावास को इसकी जानकारी दे दी गई है. अंतिम संस्कार भारत में होगा या ईरान में इसको लेकर मृतक के परिजन मंथन कर रहे हैं. अगर ईरान में अंतिम संस्कार होगा तो दूतावास के साथ नोएडा पुलिस भी युवती के परिजनों की मदद करेगी. इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.

गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ईरानी परिवारों का पारिवारिक विवाद कई बार पूर्व में भी हो चुका था. शुक्रवार रात को विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट तक बात पहुंच गई. आरोपी दाउद ने चाकू मारकर 22 वर्षीय युवती की हत्या कर दी. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-116 स्थित एक मकान में ईरानी मूल का एक परिवार और उसके रिश्तेदार रहते हैं. प्रथम तल पर फिरोज परिवार के साथ रहता है. जबकि दूसरे मंजिल पर इब्राहिम उर्फ दाउद और तीसरी मंजिल पर असलम का परिवार रहता है. तीनों परिवार नोएडा में रहकर कपड़ों का कारोबार करते हैं.

ऐसे हुई थी घटना:शुक्रवार देर रात दो ईरानी परिवारों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया था. बात बढ़ने पर दाउद और फिरोज के परिवार आमने-सामने आ गए और मारपीट होने लगी. इसी दौरान दाउद ने गुस्से में आकर फिरोज की 22 वर्षीय बेटी के गले पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. कई अन्य लोग भी मारपीट में चोटिल हुए. आनन फानन में घायल लड़की को उपचार के लिए सेक्टर-70 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में फरशीद, जहरा, जीनत और जरीन को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य चार की गिरफ्तारी शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details