नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 18 स्थिति डीएलएफ मॉल में सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर अपनी पत्नी बच्चों और दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे. इस वजह से मॉल में उन्हें देखने के लिए अफरा तफरी मच गई. डेविड वार्नर पहले किड्स एरिया में पहुंचे और अपने बच्चों और पत्नी के साथ गेम खेले. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों को क्रिकेट खेलने का तरीका भी सिखाया.
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो संबंधित पुलिस के साथ ही DLF माल की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी उनके चारों तरफ लगाए गए थे. घंटों मौज मस्ती करने के साथ ही डेविड वार्नर ने रेस्टोरेंट में नाश्ता भी किया. डेविड वॉर्नर ने डीएलएफ मॉल के नंदू रेस्टोरेंट में नाश्ता किया. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शॉपिंग भी की. घंटों तक डीएलएफ मॉल में क्रिकेटर डेविड वॉर्नर घूमते रहे और लोग उनका वीडियो भी बनाते हुए देखे गए.
नोएडा के डीएलएफ मॉल में डेविड वॉर्नर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ पूरे मस्ती के मूड में देखे गए. साथ ही उन्होंने सभी प्रकार के गेम खेले और कई एक्टिविटी की. कई घंटे बिताने के बाद डेविड वॉर्नर वापस दिल्ली चले गए.