नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी वैजयंता आर्या ने एक बार फिर मानवता का उदाहरण दिया है. डीसीपी लॉकडाउन के दौरान एक बुजुर्ग का 100वां जन्मदिन मनाने के लिए उनकी बेटी को मोमेंट पास की स्वीकृति दी.
डीसीपी वैजयंता आर्य ने ना सिर्फ एक बेटी को पिता का 100वां जन्मदिन मनाने के लिए मूवमेंट पास की स्वीकृति दी, बल्कि उपहार के तौर पर उनके लिए केक भी भिजवाया. जिसके बाद बुजुर्ग ने वीडियो कॉलिंग के जरिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया.
मदद का सिलसिला जारी
ज्ञात रहे कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कई मानवीय काम किए हैं, जिसके लिए लोग आने वाले कई सालों तक उन्हें याद रखेंगे. डीसीपी वैजयंता आर्या ने भी कई लोगों की मानवीय आधार पर सहायता की है. पहले किराड़ी इलाके में एक बुजुर्ग के लिए डायबिटीज की दवाइयां भिजवाई और अब दिल्ली पुलिस और डीसीपी वैजयंता आर्य की सहायता से एक बुजुर्ग का 100वां जन्मदिन मनाया गया.