दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, सीबीएसई ने छात्रों को किया अलर्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी CBSE (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जल्दी जारी करेगा. बोर्ड की ओर से इसे लेकर छात्रों को अलर्ट जारी किया गया है.

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी

By

Published : Nov 16, 2022, 1:44 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी CBSE(सीबीएसई) जल्द ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के संबंध में डेटशीट जारी कर सकता है. अभी सीबीएसई की ओर से डेटशीट जारी करने के बारे तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन सीबीएसई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस माह के अंत तक डेटशीट जारी कर दी जाएगी. दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी परीक्षा के संबंध में डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बारहवीं क्लास की परीक्षा का डेटशीट वायरल हो रहा है, जिसे लेकर छात्रों में संशय बन रहा है. दरअसल, अभी तक सीबीएसई ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह किस दिन डेटशीट जारी करने वाले हैं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह वायरल डेटशीट छात्रों में तरह- तरह के सवाल पैदा कर रहा है. जब इस वायरल डेटशीट के बारे में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर चल रही 12वीं की डेटशीट फर्जी है.

ये भी पढ़ें :-बीजेपी कार्यालय से इलेक्शन सिंबल हुआ गायब, एक ही सीट से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

फेक डेटशीट पर छात्र ध्यान न दे : सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर जो बारहवीं की डेटशीट चलाई जा रही है वो फर्जी है. छात्र इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दे. वह अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जारी रखे. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होगी. छात्र सीबीएसई कि आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी.

दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा : यहां बताते चलें कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली और दोपहर की पाली. सुबह की शिफ्ट 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक है. परीक्षा से 15 मिनट पहले आंसर शीट वितरित की जाएगी. फरवरी और मार्च के बीच में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-दुनिया में डायबिटीज से मरने वालों की संख्या मिलियन में : WHO Report

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details