नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी CBSE(सीबीएसई) जल्द ही दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के संबंध में डेटशीट जारी कर सकता है. अभी सीबीएसई की ओर से डेटशीट जारी करने के बारे तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन सीबीएसई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस माह के अंत तक डेटशीट जारी कर दी जाएगी. दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले छात्रों को अपनी परीक्षा के संबंध में डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बारहवीं क्लास की परीक्षा का डेटशीट वायरल हो रहा है, जिसे लेकर छात्रों में संशय बन रहा है. दरअसल, अभी तक सीबीएसई ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह किस दिन डेटशीट जारी करने वाले हैं. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर यह वायरल डेटशीट छात्रों में तरह- तरह के सवाल पैदा कर रहा है. जब इस वायरल डेटशीट के बारे में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर चल रही 12वीं की डेटशीट फर्जी है.
ये भी पढ़ें :-बीजेपी कार्यालय से इलेक्शन सिंबल हुआ गायब, एक ही सीट से 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन