दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में नवनिर्मित बिल्डिंग ब्लॉक में सीलन की समस्या, आतिशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार - दिल्ली सरकार कानून मंत्री आतिशी

Saket Court Complex: दिल्ली सरकार में कानून मंत्री आतिशी ने साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित बिल्डिंग ब्लॉक में सीलन की समस्या देख पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फटकार लगाई.

आतिशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
आतिशी ने अधिकारियों को लगाई फटकार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 8:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार में कानून मंत्री आतिशी ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बनाए गए नए बिल्डिंग ब्लॉक्स में सीलन की समस्या है. यह देख कानून मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द यहां मौजूद सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी को संबंधित इंजीनियर और कांट्रेक्टर पर सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दिए.

दरअसल, कोर्ट परिसर की स्थिति को देखकर कानून मंत्री बेहद नाराज हुई. उन्होंने कहा कि, साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स का उपयोग बड़ी संख्या में जजों, वकीलों और उनके कर्मचारियों द्वारा किया जाता है. ऐसे में यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि इन लोगों को यहाँ अपना काम करने के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर करें और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों पर सख़्त कार्रवाई करें.

आतिशी ने कहा कि कोर्ट एक महत्वपूर्ण संस्थान होता है, जहां रोज़ हज़ारों की संख्या में लोग न्याय की तलाश में आते है. ऐसे में यहां मेंटेनेंस करने में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, पीडब्ल्यूडी यहाँ जरूरी मेंटेनेंस और रिपेयर के काम की एक विस्तृत चेक लिस्ट बनाए. उसके अनुसार सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें. क़ानून मंत्री ने कहा कि, कोर्ट परिसरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना और वहाँ सभी ज़रूरी सुविधाएँ प्रदान करना केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता है. सरकार इस दिशा में हर काम करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details