नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेनोएडा में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 15 साल की दलित किशोरी के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ.
पेट में दर्द होने की शिकायत के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां पता चला कि किशोरी 2 माह की गर्भवती है. परिजनों की शिकायत पर शनिवार को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले पर पुलिस का बयान:थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति कपड़े प्रेस करने का काम करता है. शनिवार को उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने 2 माह पूर्व उनकी बेटी के साथ अपने कमरे पर बलात्कार किया है. पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो वह उनकी हत्या कर देगा. इस भय से किशोरी ने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी.