नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मामूली बात पर झगड़े को लेकर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बाइक सवार दबंग ने सड़क पर चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक से लगी टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक तुरंत जमीन पर गिर गया. इसके बाद बाइक सवार आरोपी गुस्से में आकर उसने सड़क पर गिरे युवक की मदद देने की बजाय पीटना शुरू कर देता है. यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां मोटरसाइकिल सवार आरोपी ने बादल नाम के युवक को टक्कर मार दी. वारदात 25 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि लोनी के रहने वाले बादल 25 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे सड़क से पैदल जा रहे थे. इस दौरान गोविंद नाम का व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आया और उसने बादल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बादल जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे. इसके बाद आरोपी ने बाइक से उतर कर बादल की मदद करने की बजाय उनकी पिटाई शुरू कर दी. पहले भी वह बदल से झगड़ा कर चुका है. बताया जा रहा है कि उस समय आरोपी नशे में था.