दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बाइक से दबंग ने युवक को मारी टक्कर, फिर जमकर पीटा, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में दो दिन पहले एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे को रोड रेज में ईंट से पीट कर हत्या कर दी थी. अब लोनी में एक बाइक सवार ने सड़क चलते युवक को टक्कर मार दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

crime news
बाइक से दबंग ने युवक को मारी टक्कर

By

Published : Oct 28, 2022, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मामूली बात पर झगड़े को लेकर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बाइक सवार दबंग ने सड़क पर चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक से लगी टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक तुरंत जमीन पर गिर गया. इसके बाद बाइक सवार आरोपी गुस्से में आकर उसने सड़क पर गिरे युवक की मदद देने की बजाय पीटना शुरू कर देता है. यह मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां मोटरसाइकिल सवार आरोपी ने बादल नाम के युवक को टक्कर मार दी. वारदात 25 अक्टूबर की है. बताया जा रहा है कि लोनी के रहने वाले बादल 25 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे सड़क से पैदल जा रहे थे. इस दौरान गोविंद नाम का व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आया और उसने बादल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बादल जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे. इसके बाद आरोपी ने बाइक से उतर कर बादल की मदद करने की बजाय उनकी पिटाई शुरू कर दी. पहले भी वह बदल से झगड़ा कर चुका है. बताया जा रहा है कि उस समय आरोपी नशे में था.

बाइक से दबंग ने युवक को मारी टक्कर

आरोपी को रोकने की कोशिश जब बादल के दोस्त ने की तो आरोपी ने दोस्त पर भी हमला करना शुरू कर दिया. घायल का दोस्त एक पत्थर उठाकर लाया और आरोपी के सर पर दे मारा, लेकिन आरोपी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और वह घायल के दोस्त के पीछे भागने लगा. लोगों ने किसी तरह से घायल बादल की मदद की और अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें :एक्सीडेंट के बाद 7 महीने से बेहोश महिला ने एम्स में बच्ची को दिया जन्म

बादल ने बताया कि वह 25 अक्टूबर की रात को अपने घर जा रहे थे. गोविंद नाम का लड़का बाइक पर आया और उसने मार दी. गोविंद ने अपने हाथ में पंच भी पहन रखा था. उन्होंने कहा कि पहले भी आरोपी से झगड़ा हो चुका था. लेकिन उसमें कंप्रोमाइज हो गया था. यह मामला सिर्फ बाइक से टक्कर का है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बाइक वाले से हुई बहस तो कार चालक ने 3 युवकों को कुचला, देखें खौफनाक मंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details