दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चक्रवात मिचौंग का दिल्ली में भी असर, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित - Cyclonic storm Michaung hit Chennai

Cyclone Michaung: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. दक्षिण दिशा की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इनमें दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 6:39 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: चक्रवात 'मिचौंग' (Cyclone Michaung) के कारण तमिलनाडु चेन्नई, आंध्र प्रदेश में भारी मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव के कारण दिल्ली से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. 4 दिसंबर को कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. 5, 6 और 7 दिसंबर को भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. स्थिति पर रेलवे अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. हालात सामान्य होने पर ट्रेनों का संचालन दोबारा पहले की तरह शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें आरक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों का पूरा पैसा वापस होगा. ऐसे यात्री जिन्होंने काउंटर पर जाकर टिकट बुक कराई थी. वह काउंटर से टिकट रद्द कराकर पैसा वापस ले सकते हैं.

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

  • चेन्नई-हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई थी. 5 दिसंबर को हज़रत निज़ामुद्दीन के साथ भी यह काम नहीं करेगा.
  • चेन्नई-हजरत निज़ामुद्दीन जीटी एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई थी. यह 7 दिसंबर को हज़रत निज़ामुद्दीन से भी रद्द रहेगी.
  • चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई. यह ट्रेन भी 5 और 6 दिसंबर को नई दिल्ली से नहीं चलेगी.
  • तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस 4 दिसंबर को रद्द कर दी गई. यह 5 और 6 दिसंबर को नई दिल्ली से नहीं चलेगी.
  • मदुरै-हज़रत निज़ामुद्दीन तमिलनाडु संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 दिसंबर को रद्द रहेगी. यह 7 दिसंबर को हज़रत निज़ामुद्दीन से रद्द रहेगी.
  • मदुरै-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर को रद्द कर दी गई थी. यह ट्रेन 4 दिसंबर को चंडीगढ़ से रद्द कर दी गई थी. तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 4 रद्द कर दी गई थी. यह 7 तारीख को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें-चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश

Last Updated : Dec 5, 2023, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details