नई दिल्ली:साइबर सुरक्षा की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए छात्रों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. बढ़ते साइबर उपयोग और साइबर अपराध के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा. सबसे पहले प्रशिक्षण सत्र दिल्ली के साउथ में आने वाले सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण शुरू करने को लेकर शिक्षा विभाग में एडिशनल डायरेक्टर जरीन ताज ने एक परिपत्र भी जारी किया है.
छठी से नौवीं के बच्चों के लिए होगा सत्र: जारी पत्र के माध्यम से एडिशनल डायरेक्टर ने बताया कि साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की अनुमति के संबंध में 11 अगस्त को एक एनजीओ से पत्र मिला था. शिक्षा विभाग ने संबंधित एनजीओ को कुछ दिशा निर्देश के साथ प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की अनुमति दे दी है. प्रशिक्षण छठी से नौवीं के बच्चों को दिया जाएगा. यह सत्र हिंदी और अंग्रेजी में आवश्यकता अनुसार किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने बताया कि इस सत्र में ऑनलाइन होने वाली ठगी, और साइबर फ्रॉड से कैसे खुद को सतर्क रखे इस संबंध में जानकारी दी जाएगी. आज के डिजिटल युग में बच्चे एक विशाल मात्रा में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट के संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें साइबर क्राइम के बारे में समुचित जानकारी होनी चाहिए.