नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मेंएप के माध्यम से घर पर दूध मंगवाना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ गया. दूध की डिलीवरी ना होने पर पीड़ित ने जब भुगतान किए गए पैसे वापस लेने के लिए कस्टमर केयर से बताए गए नंबर पर संपर्क किया तो उसके खाते से 39,871 रुपए और निकल गए. साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है.
हाइडिल कॉलोनी में रहने वाले नवदीप कपूर ने पुलिस से शिकायत में बताया कि उसने बीते 9 नवंबर को एक एप से दूध मंगवाने के लिए पेटीएम से 282 रुपये का भुगतान किया था. दूध की डिलीवरी ना होने पर उसने 282 रुपए अपने खाते में क्रेडिट करवाने के लिए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. उक्त नंबर पर कॉल करने के कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एक अन्य नंबर से वीडियो कॉल आई. वीडियो कॉल रिसीव करने पर उक्त व्यक्ति ने 282 रुपये वापस करने के लिए उसे वाइल्डेक्स ऐप डाउनलोड करने को कहा.
पीड़ित के मुताबिक, उसने एप डाउनलोड करने से इनकार कर दिया, जिस पर उक्त व्यक्ति ने केवल इस एप से पैसा रिटर्न होने की बात कहकर फोन कॉल काट दी. कुछ देर बाद उसके व्हाट्सएप पर दोबारा कॉल आई. उक्त व्यक्ति ने उसे गुमराह करते हुए उसके मोबाइल फोन में उक्त एप को धोखाधड़ी के उद्देश्य से डाउनलोड करा दिया. एप डाउनलोड करने के पश्चात जालसाज ने उससे आईसीआईसीआई बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के लिए पिन नंबर मांगा. पिन नंबर बताते ही उसके खाते से 39,871 रुपए ट्रांसफर हो गए.
सोफा खरीदने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी:सोफा खरीदने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ 16 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. शिकायत में सेक्टर-151 निवासी आयुष शर्मा ने बताया कि बीते दिनों उसने घर का पुराना सोफा बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था. विज्ञापन देखने के बाद शिकायतकर्ता के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने खुद का नाम अशोक कुमार बताया और सोफा खरीदने की इच्छा जाहिर की.