नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी करने वालों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिनसे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं. दो मामले नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के हैं, जहां बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, तीसरा मामला थाना सेक्टर-113 का है, जहां साइबर ठगों ने रिवार्ड प्वाइंट का नकद भुगतान कराने के नाम पर ठगी की.
नोएडा सेक्टर-21 में रहने वाली रूपा राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने उन्हें मैसेज करके कहा कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है. आज मंगलवार शाम को उनका कनेक्शन कट जाएगा. ठगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया. जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से 2,57,000 रुपये कट गए. वहीं, दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर-25 में रहने वाले अमरजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि उनका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है. आज रात तक उनका कनेक्शन कट जाएगा. पीड़ित ने ठगों की बात पर विश्वास करके उनके द्वारा बताए गए एक ऐप को डाउनलोड किया. उन्होंने जैसे ही ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से भी 50 हजार रुपए निकल गए.
ये भी पढ़ें :संजय सिंह बोले, PM Modi को दिखानी ही होगी अपनी डिग्री, गलत जानकारी देंगे तो रद हो जाएगी सदस्यता