नई दिल्ली/नोएडा:साइबर ठगों ने नोएडा के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए 3 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. (Cyber crime in noida) तीनों ही मामलों में पीड़ितों ने संबंधित थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 का है. वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है और तीसरा मामला थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है. तीनों ही मामलों में पीड़ितों की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के एक सोसाइटी में रहने वाली गरिमा अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका एक दोस्त अमेरिका में रहता है. उन्होंने बताया कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर उनके दोस्त के मोबाइल से एक मैसेज आया. इसमें लिखा था कि वह बीमार है और उसे कुछ पैसों की जरूरत है. पीड़िता ने भरोसा कर उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद पता चला कि आरोपी ने महिला के दोस्त की फोटो व्हाट्सऐप पर लगाकर मैसेज किया था.
वहीं, दूसरे मामले में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर -19 में रहने वाले राहुल के साथ ठगों ने 1.75 लाख रुपये की ठग कर ली. पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने उन्हें ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर सोशल मीडिया के माध्यम से लाइक करने के लिए कहा. ठगों ने अपने जाल में फंसा कर राहुल से 1.75 लाख रुपये ठग लिये. इसके बाद ठगों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया, तब पीड़ित को जालसाजी का पता चला. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:दो वाहन चोरों को दादरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार बाइक और दो तमंचे बरामद