दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ा साइबर अपराध, बिना OTP पूछे ही खाली हो रहे खाते - KYC के नाम पर ठगी

दिल्ली में लॉकडाउन का फायदा उठाकर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं और नए-नए तरीके से लोगों के बैंक खाते में सेंध लगा रहे हैं. साइबर अपराधी अब बिना OTP पूछे ही खाते से पैसा खाली कर रहे हैं. जानिए कैसे हो रही ठगी की वारदातें और इससे बचने के क्या हैं उपाय...

cybercriminals-emptying-accounts-without-asking-otp-in-delhi
लॉकडाउन में बढ़ा साइबर अपराध

By

Published : May 10, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी ने लोगों को घरों के अंदर कैद होने को मजबूर कर दिया है. जिसके चलते खरीदी और अधिकांश काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है. साइबर ठग इस मौके का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को लूटने में लगे हुए हैं. साइबर अपराधी बैंक प्रतिनिधि बनकर लोगों से KYC के नाम पर जानकारी लेकर बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं.

लॉकडाउन में बढ़ा साइबर अपराध

ल़ॉकडाउन में बढ़ी ठगी की वारदातें
साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से साइबर अपराध में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. जालसाज आये दिन नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. हाल के दिनों में ऑनलाइन KYC के नाम पर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. जालसाज कॉल कर ऑनलाइन KYC करने के नाम पर ग्राहक से उनकी जानकारी हासिल करते हैं और इसका इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते में मौजूद रकम को उड़ा लेते हैं. खास बात यह है कि इस बार जालसाज लोगों से OTP नहीं पूछते, जिसकी वजह से उन्हें ठगी का आभास नहीं हो पाता. ओटीपी हासिल करने के लिए जालसाज इस बार ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.


पढ़ें- दिल्ली में 1 दिन की को-वैक्सीन, 3-4 दिन की कोविशिल्ड शेष: सत्येंद्र जैन

ऐसे ठगी को दिया जा रहा अंजाम
लाजपत नगर निवासी मोहित को जालसाज ने कॉल कर बताया कि उनका एटीएम कार्ड KYC नहीं होने के चलते ब्लॉक होने वाला है. कोरोना संक्रमण के चलते अभी ऑनलाइन KYC हो रही है. इसके लिए आपको OTP नहीं बताना है, केवल उनके द्वारा भेजे गए एक ऐप को डाउनलोड करना है. मोहित ने उसकी बात मानते हुए लिंक से यह ऐप डाउनलोड कर लिया. इसके डाउनलोड होते ही 3 बार में उसके खाते से 86 हजार रुपये निकल गए. इसके बाद उसने साइबर सेल को पूरे मामले की शिकायत की. उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने जालसाज को कोई OTP नहीं दिया लेकिन फिर भी उसके खाते से रुपये निकल गए.


जानिए कैसे जालसाज बनाते हैं शिकार
साइबर एक्सपर्ट मोहित यादव ने बताया कि जालसाज KYC करने के लिए आपको जो लिंक भेजते हैं, वो रिमोट एक्सेस कंट्रोल ऐप होता है. यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आपके मोबाइल एवं लैपटॉप की स्क्रीन को जालसाज अपने पास देख सकता है. ऐसे में वह आपसे OTP नहीं पूछता क्योंकि जो OTP आपके मोबाइल पर आ रहा है, उसे वह अपने मोबाइल पर ही देख पा रहा है. ऐसे में वे बड़ी ही आसानी से वह इस OTP का इस्तेमाल कर लोगों के खाते में सेंध लगा देते हैं. पीड़ित को यह पता ही नहीं चलता कि बिना OTP के उसके बैंक खाते से कैसे रुपये निकल गए.

जानिए साइबर एक्सपर्ट की सलाह

  • बैंक कभी भी ऑनलाइन KYC नहीं करता है, इस लिए ठगों के चंगुल में न आएं.
  • अपने बैंक से संबंधित जानकारी किसी के साथ फोन पर सांझा न करें.
  • किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, इससे आपका मोबाइल हैक हो सकता है.
  • फोन पर कोई आपके बैंक खाते या कार्ड के बंद होने का डर दिखाए तो घबराए नहीं.
  • अपने मोबाइल पर आने वाला OTP किसी से सांझा न करें.
  • मोबाइल पर बैंक से अलर्ट मैसेज लेकर रखें ताकि आपको रुपये निकलने की जानकारी तुरंत मिले.
  • नजदीकी थाने एवं साइबर सेल में तुरंत ठगी की शिकायत करें.
  • रुपये निकलने पर बैंक से अपना खाता या कार्ड फ्रीज़ करवा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details